Cough Syrup Death Case: मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif और Nextro-DS कफ सिरप पर राज्य सरकार ने बैन लगा दिया है। यह कदम तमिलनाडु सरकार के एक्शन के बाद उठाया गया है, जिन्होंने 24 घंटे के भीतर जांच के बाद इसे बैन कर दिया था।
सीएम मोहन यादव ने कहा, “छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री पूरे मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है। सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट पर भी बैन लगाया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने तमिलनाडु से जांच रिपोर्ट मांगी थी, जो आज सुबह प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया (Cough Syrup Death Case)।
सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय और राज्य स्तर पर जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
READ MORE: डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, UNESCO जिओपार्क मान्यता की तैयारी…