Datia Crime News: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बिसौर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे धुआं उठता देख इसकी सूचना सेवड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश बरामद की।
अज्ञात महिला की जली लाश
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना है कि यह मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। अनुमान है कि रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या कर उसकी लाश को बिसौर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में आग लगा दी, ताकि पहचान छुपाई जा सके। लाश बुरी तरह से जली होने के कारण महिला की उम्र और पहचान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजकर मुआयना कराया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सेवड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।
READ MORE : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का आक्रोश, अशोकनगर में पुतला दहन कर जताया विरोध