Datia News: दतिया। जिले में मंगलवार शाम अचानक बदले मौसम और तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। वहीं सात बकरियां और दो भैंसें भी बिजली की चपेट में आकर मारी गईं। लगातार हो रही बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया है।
झोपड़ी में काम कर रही महिला की मौत
पहली दुखद घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के बड़ोनकला डेरा गांव की है, जहां 47 वर्षीय जय देवी, पत्नी बबलू यादव, झोपड़ी में घरेलू काम कर रही थीं। इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना जिगना क्षेत्र के डांग करेरा गांव के पास हुई, जहां नंदलाल राजपूत अपनी बकरियों को खेत में चरा रहे थे। तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सात बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरी घटना जिगना थाना क्षेत्र के कामर गांव में हुई, जहां एक भैंस पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। चौथी घटना बिलोनी गांव की है, जहां बिजली गिरने से एक और भैंस की जान चली गई।
READ MORE: होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट मैच, पिछले 8 सालों से जीत से दूर है कीवी टीम