Datia News: दतिया। महिलाओं और लड़कियों के बीच जबरन घुसकर अशोभनीय हरकतें करने और विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए छह-छह माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर 300-300 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
क्या है पूरा मामला
प्रकरण के अनुसार, 11 सितंबर 2019 की रात लगभग 9 बजे ग्राम बरधुआं में गणेश विसर्जन के बाद महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक नाच-गान में शामिल थीं। इसी दौरान कंदू और बंशी आदिवासी जबरन महिलाओं के बीच घुसकर अभद्र तरीके से नाचने लगे।
जब फरियादी श्रीपत ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो दोनों आरोपियों ने उसे गालियां दीं और लाठी से हमला कर घायल कर दिया। यह मामला बाद में थाने तक पहुंचा।
ये भी पढ़ें : बैंक मैनेजर को पिस्टल दिखाकर बंधक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, तालाब किनारे छिपाई थी अवैध पिस्टल…