Dinosaur National Park : धार । जिले के बाग क्षेत्र में स्थित डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पार्क को UNESCO Global Geopark की मान्यता मिल सकती है।
हाल ही में UNESCO वैश्विक जिओपार्क के कार्यकारी विज्ञानी डॉ. अलीरेजा (ईरान), डॉ. सतीश त्रिपाठी (लखनऊ) और खोजेमा नजमी (भू-गर्भशास्त्र विशेषज्ञ) ने डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जीवाश्म चट्टानों, समुद्री जीवों और वनस्पति जीवाश्मों का गहराई से अध्ययन किया।
वैज्ञानिकों ने यहां पाई जाने वाली जीवाश्मों की प्रचुरता और विविधता को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। डॉ. अलीरेजा ने कहा कि वे इस क्षेत्र को वैश्विक जिओपार्क की मान्यता दिलाने के लिए UNESCO को प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने बाघ की गुफाओं के सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्त्व के संरक्षण पर भी जोर दिया (Dinosaur National Park)।
अगर बाग के डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को यह वैश्विक मान्यता मिल जाती है, तो इससे इस क्षेत्र में जीवाश्मों का संरक्षण और वैज्ञानिक शोध को नई दिशा मिलेगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
READ MORE: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, मुखबिरी के शक में युवक की हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस