Kodo Kutki procurement in Madhya Pradesh: जबलपुर। मध्य प्रदेश में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार पहली बार कोदो और कुटकी की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करने जा रही है। इसकी शुरुआत जबलपुर जिले की कुंडम तहसील से की जा रही है, जहां 15 सितंबर से किसानों का पंजीयन शुरू हो चुका है।
इस क्षेत्र में लगभग 7,000 हेक्टेयर भूमि पर कोदो-कुटकी की खेती की गई है, जिससे सैकड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
एफपीओ के ज़रिए होगी खरीद
मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार कोदो और कुटकी की फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत कोदो के लिए ₹2500 प्रति क्विंटल और कुटकी के लिए ₹3500 प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है।
खास बात यह है कि इन फसलों की खरीदी का ज़िम्मा मंडियों की बजाय फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइज़ेशन (FPO) को सौंपा गया है। यह व्यवस्था पारंपरिक धान, गेहूं, उड़द या मूंग की खरीदी प्रणाली से अलग होगी, जिससे स्थानीय किसानों को सीधे लाभ मिल सकेगा।
मिलेगा 10 रुपये अतिरिक्त समर्थन मूल्य
जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार जिले की कुंडम तहसील में किसानों से कोदो और कुटकी की खरीदी की जाएगी। यह खरीदी पारंपरिक मंडियों के बजाय एफपीओ (Farmer Producer Organization) के माध्यम से की जाएगी, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और स्थानीय किसानों के लिए सुविधाजनक हो।
इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। सरकार ने किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए हर किलो पर 10 रुपये का अतिरिक्त समर्थन मूल्य देने की घोषणा भी की है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी की उम्मीद है।