Guna News: गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर-गुना नेशनल हाईवे पर ग्रीन माउंटेन रिसॉर्ट के पास प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर वाहन के नीचे दब गया, जिसे बाद में रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया।
टैंकर से गैस का रिसाव शुरू होते ही हड़कंप मच गया। गैस की ज्वलनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईवे पर दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया। इससे करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन और यात्री कई घंटों तक फंसे रहे।
सूचना मिलते ही SP अंकित सोनी, SDM शिवानी पांडे, SDOP दीपा डोडवे और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा सहित पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेल (GAIL) और एनएफएल (NFL) से विशेष फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। उनकी निगरानी में क्रेन की मदद से बुधवार सुबह तक टैंकर को सीधा किया गया। वहीं गैस को सुरक्षित तरीके से खाली कराया गया।
सुबह करीब 9:30 बजे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। प्रशासन ने एहतियातन लोगों से क्षेत्र में आग न जलाने की अपील की। गनीमत रही कि समय रहते बड़ा हादसा टल गया।
READ MORE : भोपाल का वन विहार बना नो-व्हीकल ज़ोन, अब पर्यटक उठाएंगे गोल्फ कार्ट और साइकिल राइड का लुत्फ़