Guna News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी लड़कियों को आर्थिक तंगी के शिकार परिवारों से चिन्हित कर तांत्रिक क्रिया के नाम पर धोखे में फंसाते थे। फिर उन्हें खरीद-फरोख्त के लिए बेचते थे। इस पूरी प्रक्रिया में लड़कियों की हाइट, वजन, हाथ और पैरों के पंजों की नाप लेकर उनके फोटो-वीडियो बनाकर संभावित ग्राहकों को भेजा जाता था।
पुलिस की कार्रवाई
गुना पुलिस के एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। इसी अभियान के तहत एसपी के मार्गदर्शन में ASP मानसिंह ठाकुर और डीएसपी जमीलउद्दीन सिद्दिकी के नेतृत्व में मधुसूदनगढ़ पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 21-22 सितंबर की रात गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में नाबालिग लड़की की तस्करी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों ( अंतर सिंह, वीरम सिंह, पप्पू और अभिषेक ) को दबोच लिया। इनके दो साथी आदिल खान और ईदरीश खान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
दिल दहला देने वाली कहानी
पुलिस पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे अभिषेक पंत अपने साथियों आदिल खान और ईदरीश खान के साथ बहला-फुसलाकर मधुसूदनगढ़ लाया गया। यहां ओवरब्रिज के पास तीन और लोग आए जो आपस में लड़कियों की खरीद-फरोख्त की बातचीत कर रहे थे। लड़की को पता चला कि वे उसे तस्करों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
गिरोह की चालाक योजना
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलता है। वे कमजोर और जरूरतमंद घरों की लड़कियों को चिन्हित करते हैं। उनकी ऊंचाई, वजन, हाथ-पैर के पंजों की नाप लेकर फोटो-वीडियो बनाते हैं। इन फोटो-वीडियो के जरिए संभावित ग्राहकों को लड़कियों की जानकारी भेजी जाती है।
फिर तांत्रिक के नाम पर लड़कियों को गुमराह कर पूजा में बैठाया जाता है। नोटों की बारिश दिखाकर लोगों को ठगते हैं। अगर धनवर्षा नहीं होती, तो आरोपियों द्वारा कहा जाता है कि लड़की में कोई कमी है। फिर लड़की का सौदा कर दिया जाता है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मामले की जांच जारी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। एसपी अंकित सोनी ने कहा कि ऐसे घिनौने अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।