Chambalkichugli.com

Gwalior Violence: चलीं लाठियां-पत्थर, लहराईं बंदूकें… सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

Gwalior Violence

Gwalior Violence: ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। ग्वालियर जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर घाटीगांव के जखोदी गांव में सरकारी चारागाह (चरनोई) जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं, पत्थरबाजी हुई। यहां तक कि एक पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ाकर दूसरे पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश भी की।

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला

यह हिंसक झड़प गुरुवार शाम की है, लेकिन घटना का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया। झड़प में कई ग्रामीण घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जखोदी गांव में करीब 150 बीघा सरकारी चरनोई भूमि है, जिस पर रामलखन सिंह गुर्जर पिछले कुछ वर्षों से खेती कर रहे हैं। इस जमीन पर भूपेन्द्र सिंह गुर्जर और उनका परिवार भी अपना दावा जता रहा है। दोनों ही पक्ष इसे अपनी बताकर कब्जे की कोशिश कर रहे थे।

गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह गुर्जर अपने समर्थकों ( मोहर सिंह, संजीव, रविंद्र और रणजीत गुर्जर ) के साथ खेत पर पहुंचे। इस पर रामलखन सिंह की ओर से तहसीलदार गुर्जर, रनवीर, सोवरन, हेमेन्द्र और भरत गुर्जर भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई ।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर दौड़ा कर हमला करने की कोशिश की, लेकिन विरोधी पक्ष ने जवाबी पथराव कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया। डीएसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि वीडियो और गवाहों के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

READ MORE : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बनेगी SIT, फरार पुलिसकर्मियों पर CBI ने रखा इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News