Chambalkichugli.com

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर से होगी 13वें वूमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट की शुरुआत, भारत-इंग्लैंड मैच समेत 5 मुकाबलों की मेजबानी

ICC Women’s World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और इसकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित 13वें वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी में इस बार इंदौर की अहम भूमिका होगी। देश के स्वच्छतम शहर को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पांच मुकाबलों की मेज़बानी का अवसर मिला है।

वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 29 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, लेकिन इंदौर में टूर्नामेंट का पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की महिला टीमों के बीच होगा। सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

इंदौर में होंगे ये पांच मुकाबले (ICC Women’s World Cup 2025)

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ रोहित पंडित ने जानकारी दी कि इंदौर को पांच बड़े मुकाबलों की मेजबानी मिली है:

1. 1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड
2. 6 अक्टूबर: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
3. 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड
4. 22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
5. 25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 20 नवम्बर को खेला जाएगा।

महिला दर्शकों को मिलेगा टिकट में डिस्काउंट (ICC Women’s World Cup 2025)

महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने खास पहल करते हुए महिला दर्शकों के लिए टिकटों में छूट देने का निर्णय लिया है।
इंदौर में होने वाले मुकाबलों के टिकट ₹100, ₹200 और ₹500 में उपलब्ध रहेंगे। ये टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। इस बार पेपर टिकट की जगह ई-टिकिटिंग सिस्टम को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News