Chambalkichugli.com

हंगामे के बाद सुधार, दो दिन में 500 किसानों को मिला यूरिया…

mp news

Bhind News: भिंड के लहार में सोमवार को खाद वितरण के दौरान उत्पन्न हुई अव्यवस्था और लाठीचार्ज के बाद अब स्थिति में सुधार आया है। तहसीलदार की निगरानी में वितरण की व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित की जा रही है।
प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले दो दिनों में 500 से अधिक किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

हालांकि कुछ किसान अभी भी खाद प्राप्त किए बिना लौटे हैं, लेकिन प्रशासन का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है। जल्द ही सभी किसानों को आवश्यक मात्रा में खाद पहुंचाई जाएगी।

DAP और APS खाद का वितरण जारी

लहार मार्कफेड वृहत्ताकार संस्था द्वारा सोमवार और मंगलवार को यूरिया का सफलतापूर्वक वितरण किया गया। अब आगामी बुधवार और गुरुवार को लहार और दबोह गोदामों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक डीएपी (DAP) और एपीएस (APS) खाद का वितरण किया जाएगा। किसानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय पर जाकर अपनी खाद सुनिश्चित करें ताकि वितरण सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

निरीक्षण में पाया गया पर्याप्त खाद का स्टॉक

तहसीलदार दीपक शुक्ला और कृषि अधिकारी ए.के. शाक्य ने डबल लॉक गोदाम का अचानक निरीक्षण किया, जहां शासन से भेजी गई खाद का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। निरीक्षण के दौरान 1200 बोरी NPK, 1200 बोरी DAP और 600 बोरी SSP खाद सुरक्षित स्थिति में मिली।

इसके साथ ही मंगलवार को 80 मीट्रिक टन DAP, 90 मीट्रिक टन APS और 30 मीट्रिक टन SSP खाद भी गोदाम में पहुंच चुकी है, जिससे आगामी वितरण में कोई बाधा नहीं आने की संभावना है।

प्रशासन ने खाद की कमी से किया इनकार

एसडीएम विजय यादव ने स्पष्ट किया है कि खाद की कोई कमी नहीं है और शासन नियमित रूप से खाद के रैक भेज रहा है। कृषि अधिकारी ए.के. शाक्य ने बताया कि खरीफ फसलों की बुवाई सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और खाद भी समय पर लगाया जा चुका है।

रबी सीजन के लिए पर्याप्त खाद का स्टॉक उपलब्ध है, जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी। प्रशासन ने किसानों से धैर्य रखने और वितरण प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News