Pradhan Mantri Awas Yojana: शिवपुरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। ग्राम पंचायत गताझलकुई के पूर्व सचिव जीवन सिंह यादव और उनके पुत्र रविप्रताप यादव पर योजना के फंड का फर्जी तरीके से दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगा है। खनियाधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोगराज मीणा की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई शुरू हो गई है।
20 अधूरे मकानों का फर्जीवाड़ा
जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि ग्राम पंचायत गताझलकुई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 125 मकान मंजूर थे, लेकिन इनमें से केवल 37 मकान ही पूरी तरह बन पाए। बाकी मकान या तो अधूरे ही छोड़ दिए गए या उनकी निर्माण प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई। इसके बावजूद 20 अधूरे मकानों को ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी तरह पूरा दिखाकर योजना की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई।
सचिव और बेटे ने ठेका अपने नाम कर मजदूरी की राशि भी हड़पी
आदिवासी लाभार्थियों के बयान के अनुसार, ग्राम सचिव जीवन सिंह यादव और उनके बेटे रविप्रताप यादव ने खुद ही मकान निर्माण का ठेका अपने नाम कर लिया था। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाली पूरी निर्माण राशि प्राप्त कर ली, लेकिन मकान अधूरे ही छोड़ दिए। साथ ही, मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी की रकम भी हड़प ली गई। वह फर्जी तरीके से अन्य जॉब कार्डधारियों के खातों में भेज दी गई।
ये भी पढ़ें : मुरैना में एक साल में 354 शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, 1402 संदिग्ध शस्त्रधारियों पर कार्रवाई