Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: एशिया कप 2025 में रोमांच देखने को मिल रहा है । बुधवार को पाकिस्तान ने UAE को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ यह तय हो गया कि 21 सितंबर को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच महामुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
अब सबकी नज़रें इस हाई-वोल्टेज रिमैच पर टिकी हैं। उधर, ग्रुप-बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज का मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, जो फाइनल की तस्वीर को साफ करेगा।
भारत-पाकिस्तान की टक्कर फिर क्यों तय हुई?
एशिया कप 2025 में क्रिकेट फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके पीछे का कारण है सुपर-4 स्टेज का फॉर्मेट। दरअसल, पाकिस्तान ने UAE को हराकर ग्रुप-A से भारत के साथ सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया है। अब ग्रुप-B से दो टीमें और सुपर-4 में पहुंचेंगी। इस चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की एक और भिड़ंत 21 सितंबर को तय हो गई है।
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 21 सितंबर को ही क्यों तय हुआ?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही तय कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप-A से क्वालिफाई करने वाली टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया, जबकि ग्रुप-B से आने वाली टीमों को B1 और B2। ग्रुप-A से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है, । शेड्यूल के मुताबिक A1 बनाम A2 का मैच 21 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर उसी दिन आमने-सामने होंगी।
मैदान से बाहर भी ख़राब रहा माहौल
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसानी से जीत लिया था। लेकिन मैदान के बाहर भी यह मुकाबला विवादों में घिर गया। मैच के दौरान और टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद सलमान आगा ने पोस्ट-मैच इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया।
इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, जिसे ICC ने ठुकरा दिया। अब जब दोनों टीमें एक बार फिर 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी, तो मुकाबले के साथ-साथ माहौल भी काफी तीखा रहने की उम्मीद है।