Kanha Tiger Reserve: मध्यप्रदेश। कान्हा टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिजर्व में एक साथ तीन बाघों की मौत हो गई है, जिनमें दो शावक और एक वयस्क बाघ शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में 10 साल के नर बाघ ने एक अन्य बाघ को मार दिया। वहीं, मुक्की रेंज में ही 1 से 2 महीने के दो मादा शावकों के शव पाए गए। शवों पर चोट के निशान थे, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि मौतें आपसी संघर्ष के कारण हुई हैं।
हाथी गश्ती दल ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद रिजर्व प्रबंधन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। तीनों बाघों के शव जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) में बाघों के बीच संघर्ष की यह घटना गंभीर मानी जा रही है। प्रोटोकॉल के तहत तीनों बाघों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल प्रबंधन पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
READ MORE: नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, संख्या बढ़कर 9 पहुंची, जानिए पूरा मामला