Chambalkichugli.com

जंगल से बाहर आया कूनो का चीता, एक सप्ताह से वन विभाग कर रहा है ट्रैकिंग, ग्रामीणों में फैली दहशत

Kuno's cheetah

मुरैना। मुरैना जिले के कैलारस और रामपुर इलाकों में बीते एक सप्ताह से कूनो नेशनल पार्क से भटका एक चीता लगातार घूम रहा है। इस जंगली जानवर की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। शुरुआत में चीता रामपुर क्षेत्र के टेलरी और सालई गांवों में दिखाई दिया था, लेकिन अब उसकी मौजूदगी कैलारस के देवरी, मनहारी, गोलहरी, विभूति और मामचोन गांवों तक दर्ज की गई है। लगातार मिल रही लोकेशन अपडेट्स के बाद वन विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है और चीते की ट्रैकिंग में जुटी हुई है।

मामचोन गांव में दिखाई दिया कूनो से भागा चीता

कैलारस जनपद के मामचोन गांव में आज कूनो नेशनल पार्क से भटका चीता फिर से दिखाई दिया। गांव में जैसे ही चीता नजर आया, ग्रामीणों ने उसकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं। इससे पहले भी यह चीता कुछ पालतू बकरों को शिकार बना चुका है, जिससे ग्रामीणों के बीच डर और भी गहरा गया है। चीते की मौजूदगी की सूचना मिलते ही मॉनिटरिंग टीम और मुरैना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सबलगढ़ वन विभाग की रेंजर हिना खान ने जानकारी दी कि श्योपुर कूनो से भागा हुआ चीता पिछले एक सप्ताह से मुरैना जिले के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि कूनो से आई मॉनिटरिंग टीम लगातार चीते की लोकेशन ट्रैक कर रही है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

हमारी स्थानीय वन विभाग की टीम भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। हालांकि, चीता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, जिससे ट्रैकिंग में मुश्किलें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News