Chambalkichugli.com

Madhya Pradesh accident: ‘जाको राखे साइयां’ की मिसाल…सीहोर में शख्स पर चढ़ा ट्रैक्टर, CCTV में कैद हुई घटना

Madhya Pradesh accident ‘

Madhya Pradesh accident: सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ कहावत को चरितार्थ कर दिया। यहां एक शख्स ट्रैक्टर के नीचे आ गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह सुरक्षित बच निकला। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बता दें अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला सीहोर जिले के ग्राम उलझावन का है। बुधवार की शाम एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर का अगला पहिया अचानक उस पर चढ़ गया। जैसे ही लोगों ने चीख-पुकार सुनी, ट्रैक्टर चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे दबे शख्स को बाहर निकाला। हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े हादसे के बाद भी उस व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर चालक समय रहते ट्रैक्टर नहीं रोकता, तो पिछला पहिया भी उसके ऊपर चढ़ जाता और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, शख्स पूरी तरह सुरक्षित है और इस घटना को लोग ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं।

READ MORE: भोपाल में दशहरा पर बदले रहेंगे ट्रैफिक के नियम, शाम 5 से रात 11 बजे तक कई रूट डायवर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News