Madrasa Hindu Children Admission : मुरैना, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई जिलों में 556 हिंदू बच्चों को कथित तौर पर अवैध रूप से मदरसों में दाखिला दिलाकर उनका धर्मांतरण कराने की कोशिश के आरोपों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार से 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।
NHRC ने स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा नोटिस
आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से जांच करने और कार्रवाई रिपोर्ट (Action Taken Report) एक पखवाड़े के भीतर सौंपने के निर्देश दिए हैं।
26 सितंबर को मिली थी शिकायत (Madrasa Hindu Children Admission)
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि आयोग को 26 सितंबर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि राज्य में अवैध धर्मांतरण रैकेट चल रहा है। शिकायत में कहा गया है कि 556 हिंदू बच्चों को 27 अनधिकृत मदरसों में दाखिला दिलाया गया है, जहां उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के इरादे से धार्मिक शिक्षा दी जा रही है।
READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में शुरू हुई रोमांचक चीता सफारी, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन