Chambalkichugli.com

Major action in Gwalior: प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार निलंबित, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

Major action in Gwalior
Major action in Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया है। विभाग ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को भेजे गए पत्र के आधार पर की गई है।
दरअसल, चेतकपुरी चौराहे से ऑडिट भवन तक स्ट्रॉम वाटर लाइन निर्माण कार्य किया गया था। इस दौरान डामर रोड निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार से कराया गया था। लेकिन वर्षाकाल के शुरुआती दिनों में ही नव निर्मित सड़क जगह-जगह से धंस गई साथ ही  रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी (Major action in Gwalior)।
सड़क निर्माण में लापरवाही और निम्न गुणवत्ता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा था। उसी प्रस्ताव के आधार पर विभाग ने दोनों प्रभारी कार्यपालन यंत्रियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News