Chambalkichugli.com

Bhind News: NH-719 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मामी-भांजे की मौत…

mp news

Bhind News: भिंड। NH-719 पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां कैडबरी फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मामी-भांजे को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

हादसा भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र स्थित कैडबरी फैक्ट्री के सामने हुआ, जहां दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह तीन दिन में इस क्षेत्र में दूसरा बड़ा हादसा है।

ग्वालियर से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला कल्पना तोमर पत्नी समर्थ सिंह तोमर और उनका भांजा 30 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी छीमका, ग्वालियर से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे जैसे ही वे कैडबरी फैक्ट्री के सामने पहुंचे, ग्वालियर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर उनकी बाइक से टकरा गया।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि शैलेन्द्र अपने मामा के घर छीमका आया हुआ था। वह मामी के साथ किसी काम से ग्वालियर गया था। रात में दोनों बाइक से लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

हाईवे पर सुरक्षा की मांग

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि NH-719 पर लगातार तेज रफ्तार भारी वाहन दौड़ते हैं, जिन पर कोई नियंत्रण नहीं है। तीन दिन में दूसरा बड़ा हादसा होने से लोगों की चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे का चौड़ीकरण किया जाए ।

ये भी पढ़ें : चीफ इंजीनियर की चिट्ठी से उड़े PWD के होश, अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, जानिए पूरा मामला…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News