Morena News: मुरैना । जिले में एक किसान पर पूर्व डकैतों और उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले का शिकार बने किसान बलवीर गुर्जर ने बताया कि 45 मिनट तक लगातार गोलियां चलती रहीं और उन्होंने अपनी आंखों के सामने मौत को करीब से देखा। जान बचाने के लिए उन्हें झाड़ियों और टीले के पीछे छिपना पड़ा।
बलवीर ने क्या कहा
बलवीर ने बताया, “गोलियां चल रही थीं, मौत बिल्कुल सामने थी… डर तो लगता है, पर झुकूंगा नहीं। अगर मैंने वीडियो कॉल कर पुलिस को नहीं बुलाया होता, तो शायद आज मैं जिंदा न होता।”
घटना के दौरान बलवीर ने 14 किलोमीटर दूर से पुलिस को वीडियो कॉल कर लोकेशन दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी 11 फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां
पीड़ित किसान बलवीर गुर्जर के ताऊ के बेटे राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावर रामभजन गुर्जर और नत्थू गुर्जर आदतन अपराधी हैं, जिन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि अब ये आरोपी बलवीर पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।खुले तौर पर धमकी दे रहे हैं कि अगर समझौता नहीं किया गया, तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
राजेंद्र ने कहा, “हम लोग डर के साए में जी रहे हैं। कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता।” परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, लेकिन अब तक कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
READ MORE : यासीन मछली ने HC से मांगी राहत, ड्रग्स-शोषण मामले में खाते अनफ्रीज करने पर फैसला सुरक्षित