Chambalkichugli.com

Morena News: नेता के बेटे के जन्मदिन के जुलूस से घंटों लगा रहा जाम, जिंदगी और सियासत के बीच फंसी रही एंबुलेंस

Morena News

Morena News: मुरैना। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर के जन्मदिन पर निकला भव्य जुलूस आम जनता के लिए मुसीबत बन गया। इस जुलूस से पैदा हुए जाम में दो एम्बुलेंस घंटों तक फंसी रहीं, जिनमें से एक में दिल में छेद वाले नवजात को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा था। बच्चे की हालत नाजुक थी, लेकिन रास्ता न मिलने के कारण एम्बुलेंस लंबे समय तक जाम में अटकी रही।

जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को प्रबल प्रताप सिंह के समर्थकों ने उनका जन्मदिन आसमानी माता मंदिर (गांव औरेठी) से लेकर मुरैना शहर के बैरियर चौराहे स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक भव्य जुलूस निकालकर मनाया।

यह जुलूस पोरसा और अंबाह कस्बों से होते हुए करीब 50 किमी लंबी यात्रा के बाद जिला मुख्यालय पहुंचा। रास्ते भर बैंड-बाजे, वाहनों और समर्थकों की भीड़ से सड़कों पर भारी जाम लग गया।

एम्बुलेंस चालक रामचरित्र पिप्पल ने बताया

“बच्चे के दिल में छेद था। उसे जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन जुलूस के कारण घंटों रास्ता बंद रहा। मेरे साथ एक और एम्बुलेंस भी थी, वो भी फंस गई।

मुरैना में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह के जन्मदिन जुलूस से भारी जाम लग गया। एम्बुलेंस में फंसे नवजात को दिल में छेद था, उसे जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन प्रशासन और नेताओं की लापरवाही से घंटों रास्ता नहीं मिला।

READ MORE : किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की समझाइश के बाद खत्म हुआ विरोध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News