Morena News: मुरैना । मुरैना के नेहरू पार्क में पिछले पांच दिनों से गोसेवक धरने पर डटे हुए हैं। इनका प्रमुख आग्रह है कि मध्यप्रदेश सरकार गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा दे। गोसेवकों का कहना है कि गाय हिंदू संस्कृति में पूजनीय है, लेकिन आज वह सड़कों पर बेसहारा और भूखी-प्यासी घूमती नजर आती है।
धरना देने वाले गोसेवक दिन-रात बारी-बारी से ड्यूटी निभा रहे हैं। टेंट लगाकर आंदोलन को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा गया है। गोसेवक रुद्र राठौर ने बताया, “हम पांच दिन से लगातार धरने पर हैं। हमारी टीम क्रमबद्ध रूप से यहां पहुंचकर समर्थन दे रही है। आज के दौर में लोग गाय को बोझ समझने लगे हैं। अगर सरकार जिम्मेदारी लेती है, तो यह स्थिति बदलेगी।”
गोसेवकों का मानना है कि गाय को ‘राजमाता’ घोषित किए जाने से न केवल उसकी देखरेख और इलाज की जिम्मेदारी तय होगी बल्कि सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी जेब से खर्च कर घायल और बीमार गायों का इलाज करा रहे हैं, जबकि सरकार के पास संसाधन होते हुए भी कोई ठोस योजना जमीन पर नजर नहीं आ रही है।