Morena News: मुरैना। सेल्टिक्स बैरियल नेशनल हाइव 44 पर एक पार्सल से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर से उठते धुएं को देखकर आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्परता से दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पा लिया और बड़ी तबाही होने से बचा लिया।
चाय वाले की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली
यह कंटेनर ग्वालियर से नोएडा की ओर जा रहा था, जिसमें अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिसो, मंत्रा समेत कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के पार्सल भरे हुए थे। कंटेनर का स्टाफ सुबह लगभग 8 बजे चाय पीने के लिए रुका था। इसी दौरान चाय वाले की सतर्कता से आग लगने की बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने कंटेनर से उठते धुएं को देखा और तुरंत स्टाफ को सूचना दी, जिसने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल प्रभारी रामजीवन उपाध्याय ने बताया कि सुबह के समय होने की वजह से दमकल टीम जल्दी मौके पर पहुंची और एक दमकल वाहन के जरिए आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में केवल कुछ सामान का ही नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश से राजस्थान तक खाद की अवैध तस्करी, पुलिस ने जब्त की 60 बोरियां