Morena News: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन दंडोतिया का बुधवार सुबह ग्वालियर में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें 25 सितंबर को खेत में ब्लैक कोबरा ने काट लिया था, जिसके बाद वे पांच दिनों तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते रहे।
आखिर कैसे हुई मौत(Morena News)
यह हादसा उस समय हुआ जब दंडोतिया जी अपने देवरी गांव स्थित खेत में फसल का जायजा लेने गए थे। खेत के पास बने एक चबूतरे पर बैठे हुए थे कि अचानक ब्लैक कोबरा ने उनके पैर में दो बार काट लिया। घटना के बाद वे जैसे-तैसे घर पहुंचे ।परिजनों को सूचना दी।
परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां वे आईसीयू में पांच दिनों तक भर्ती रहे, लेकिन बुधवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्याम मोहन दंडोतिया ने पत्रकारिता में देशबंधु अखबार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बंसल न्यूज, ईटीवी, ईटीवी भारत जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं। वर्तमान में वे स्वदेश अखबार से जुड़े हुए थे।
READ MORE: यहाँ नहीं होता रावण दहन, सदियों पुरानी परंपरा आज भी जीवित, जानें क्यों