MP BREAKING: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शस्त्र नियंत्रण के तहत लाइसेंसी हथियारों की संख्या सीमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद ग्वालियर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तीन शस्त्र धारक सभी 26 लोगों ने अपना तीसरा शस्त्र सरेंडर कर दिया है।
पिछले 3 से 4 दिनों में जिले में इस संबंध में तेज़ी से कार्रवाई हुई है। जानकारी के अनुसार, गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत दो से अधिक हथियार रखने वाले लाइसेंस धारकों को नोटिस भेजे गए थे।
ग्वालियर जिले में कुल 34,000 शस्त्र लाइसेंस हैं, जिनमें से 113 लोग दो शस्त्र, जबकि 26 लोग तीन शस्त्र लाइसेंसधारी हैं। जिला प्रशासन ने अब इन सभी से तीसरा शस्त्र वापस ले लिया है।
राज्य भर में 913 लाइसेंसधारक चिन्हित (MP BREAKING)
गृह विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कुल 913 ऐसे लाइसेंसधार चिन्हित किए गए हैं, जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सितंबर में हुई समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 3 अक्टूबर तक सभी जिलों से रिपोर्ट भेजी जाए।
READ MORE: कमिश्नरों और कलेक्टरों की बैठक से पहले हो सकती है तबादलों की नई सूची जारी