Chambalkichugli.com

MP Cricket History: समय श्रीवास्तव बने भारत के खिलाफ खेलने वाले भोपाल के पहले क्रिकेटर

mp cricketer

Samay Shrivastava Asia Cup 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 19 तारीख का दिन गर्व का रहा। शहर के युवा क्रिकेटर समय श्रीवास्तव एशिया कप 2025 में ओमान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के खिलाफ मैदान में उतरे। यह मुकाबला समय को भोपाल के पहले ऐसे खिलाड़ी के रूप में दर्ज कर गया, जिन्होंने भारत के खिलाफ किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ खेला मुकाबला

समय श्रीवास्तव ने अपनी क्रिकेट यात्रा भोपाल के छह नंबर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अंकुर क्रिकेट अकादमी से शुरू की थी, जहाँ उन्होंने खेल की बारीकियां सीखीं। मध्यप्रदेश की एज ग्रुप टीमों में अपनी छाप छोड़ने के बाद, जब उन्हें सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने हार नहीं मानी और ओमान की राष्ट्रीय टीम ज्वाइन कर अपने सपने को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया।

समय ओमान की टीम में शामिल होने वाले भोपाल के तीसरे खिलाड़ी थे, जिनमें मुनीस अंसारी (सीहोर) और अयान खान (भोपाल) भी शामिल थे। खास बात यह थी कि समय और अयान दोनों का संबंध अंकुर अकादमी से रहा।

पाकिस्तान से बेहतर रहा ओमान 

भारत और ओमान की टीमें किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने आई थीं। आमतौर पर भारत नंबर-1 और ओमान 20वें नंबर पर होने की वजह से भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। भारतीय टीम में टॉप बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर थे, जबकि ओमान के खिलाड़ी ज्यादा जाने-पहचाने नाम नहीं रखते थे।

इस मैच ने सभी की बातों को गलत साबित किया। ओमान टीम भले ही 21 रन से हार गई, लेकिन उसने पूरे 40 ओवर तक भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा। टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 35 ओवर में और UAE को 17 ओवर में हराया था, जबकि ओमान को इन दोनों टीमों से कमजोर माना जाता था। इसके बावजूद ओमान ने हिम्मत नहीं हारी और पूरे मैच में कड़ी टक्कर दी।

ओमान का शानदार प्रदर्शन

ओमान की टीम तारीफ के काबिल है क्योंकि उन्होंने एक ऐसी भारतीय टीम के खिलाफ खेला जिसने हाल के वर्षों में जबरदस्त सफलता हासिल की है। 1 जनवरी 2024 से टीम इंडिया टी20 क्रिकेट की सबसे सफल टीम रही है। इस दौरान भारत ने 34 में से 31 मैच जीते हैं,। इस दौरान भारत ने टी20 विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीता।

भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों से सजी है ओमान की टीम

ओमान की क्रिकेट टीम में अधिकतर खिलाड़ी भारतीय और पाकिस्तानी मूल के हैं, जो खाड़ी देशों में बसे प्रवासी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ओमान की कप्तानी जतिंदर सिंह ने की, जो भारतीय मूल के हैं। उनके अलावा टीम में भारतीय मूल के चार और खिलाड़ी शामिल थे।

यह भी पढ़ें :फाइनल हुई एशिया कप सुपर-4 की टीमें, जानें कब और किसके बीच होगा मुकाबला, डेट नोट कर लीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News