Chambalkichugli.com

MP Crime News: धारदार हथियार से मासूम की निर्मम हत्या, तीन टुकड़ों में मिला शव, जानें वजह

MP Crime News

MP Crime News: धार। कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आली के फलिया धूल बयड़ी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात हत्यारे ने घर में घुसकर एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। बताया गया है कि हत्यारे ने धारदार हथियार (फालिया) का इस्तेमाल किया, जिससे बच्चे की बेरहमी से मौत हो गई।

वारदात की क्रूरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची ।

धारदार हथियार से मासूम की निर्मम हत्या

जानकारी के अनुसार, कालू सिंह के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति अपनी अपाचे बाइक से आया और सीधे घर में घुसकर पलंग पर बैठ गया।

जब कालू सिंह और उनकी पत्नी ने उस व्यक्ति की पहचान और आने का कारण पूछा, तो आरोपी अचानक भड़क उठा। उसने घर में टंगा हुआ धारदार फालिया उठाया और उसे लहराने लगा। भयभीत होकर कालू सिंह तुरंत घर से बाहर भाग गए।

इससे पहले कि उनकी पत्नी कुछ समझ पातीं या कोई बचाव कर पातीं, हमलावर ने उनके 5 वर्षीय मासूम बेटे विकास पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वार इतने घातक थे कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा आरोपी

मासूम की निर्मम हत्या के बाद गांव में आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पहले बांधा। फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के चलते आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई।

अब आरोपी की मौत के बाद मामला उलझ गया है, क्योंकि उससे पूछताछ की कोई संभावना नहीं बची। ऐसे में हत्या की असली वजह क्या थी, यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस अब अन्य सूत्रों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News