MP Love Story: ग्वालियर। एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 19 साल के युवक को अपनी 25 साल की मौसी से प्यार हो गया। दोनों ने शादी करने की ठान ली, लेकिन उम्र की कानूनी अड़चन को पार करने के लिए युवक ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर दी।
उम्र बढ़ाने के लिए किए कागजों में बदलाव
जानकारी के मुताबिक, युवक रितेश धाकड़ (निवासी शील नगर) ने दस्तावेजों में अपनी उम्र 2 साल बढ़ा दी। उसने जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड में बदलाव कर खुद को 21 साल का दिखाया, ताकि वह कोर्ट में शादी के लिए आवेदन कर सके।
असल में रितेश की जन्मतिथि 2005 की है, लेकिन फर्जी दस्तावेजों में उसने 2003 का साल दर्ज करवाया।
रितेश और उसकी प्रेमिका (उसकी मौसी है) 24 जून से घर से फरार हैं। परिवार वालों को जब शक हुआ तो मामा आकाश सिंह राजपूत ने RTI के जरिए रितेश की 10वीं की मार्कशीट निकलवाई, जिससे असली जन्मतिथि का पता चला।
परिजनों ने इस मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाने में कर दी है। अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। रितेश शील नगर का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका सागरताल क्षेत्र की निवासी है।
READ MORE: पाथ ग्रुप पर ED की छापेमारी, अनिल अंबानी से जुड़ रहे हैं तार, करोड़ों की हेराफेरी का शक