Chambalkichugli.com

MP Morena News: स्कूलों के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही, दाल-हरी सब्ज़ी नदारद, टाटरी से बन रही कढ़ी…

MP NEWS

MP Morena News: मुरैना। पोरसा विकासखंड के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन (Mid-day meal) योजना की हालत चिंताजनक है। बच्चों को मैन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन नहीं दिया जा रहा है। कई स्कूलों में दाल, हरी सब्जी, खीर और दही जैसे खाद्य पदार्थ महीनों से गायब हैं।

इसके बजाय बच्चों को केवल आलू की सब्जी और रोटियां परोसी जा रही हैं। वह भी बिना पत्तल के सीधे हाथ में दी जाती हैं। दही या मट्ठा की जगह टाटरी से बनी कढ़ी दी जा रही है।

लुखरियाई, गिदौली और धर्मगढ़ के तीन स्कूलों से सामने आई स्थिति बेहद चिंताजनक है। धर्मगढ़ जैसे बड़े स्कूल, जहाँ 355 छात्र पंजीकृत हैं, वहाँ भी उपस्थिति मात्र 30 तक सिमटी हुई है। बच्चों ने बताया कि खीर उन्होंने महीनों से नहीं खाई। बता दें गिदौली के कन्या प्राथमिक स्कूल में भी वही हालात थे

इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ कलेश कुमार भार्गव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मैन्यू का पालन अनिवार्य है। संबंधित स्व-सहायता समूहों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : सोते हुए ASI का वीडियो वायरल, पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News