MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में खाद राजस्थान ले जाई जा रही थी। पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर 60 कट्टे डीएपी खाद और एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किए हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चेकिंग के दौरान अवैध खाद बरामद
राघौगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो पिकअप की जांच की गई। जांच में पता चला कि वाहन में सवार लक्ष्मीनारायण लोधा के पास खाद के कोई वैध कागजात मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने खाद और वाहन जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने मौके पर उर्वरक निरीक्षक और कृषि विकास अधिकारी को बुलाकर अवैध परिवहन की पुष्टि कराई। इसके बाद खाद के 60 कट्टे जब्त कर पंचनामा बनाया गया। आरोपी लक्ष्मीनारायण लोधा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : चंबल के डकैतों की दहशत: पान सिंह तोमर से ददुआ तक….जिनके नाम से कांपते थे राजा-महाराजा