MP News: धार। ज़िले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है। बता दें एक आरोपी युवक पर तीन युवतियों के साथ अलग-अलग समय पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किए थे।
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पूरा मामला धार ज़िले के टांडा थाना क्षेत्र का है, जहां आकाश पिता मुन्ना मकवाना नामक युवक पर तीन युवतियों के साथ अलग-अलग समय और स्थान पर दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी ने वारदात के दौरान अश्लील वीडियो भी बनाए और उन्हीं की आड़ में पीड़िताओं को लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
बता दें आरोपी ने ये आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवतियों ने आखिरकार पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
गुजरात से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
पीड़िताओं की शिकायत मिलते ही टांडा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एएसपी विजय डावर ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : डकैतों से नहीं, इस श्राप से श्रापित हुई चंबल नदी …जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी