MP News: सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा मरीज को काटने की घटना के बाद अब जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां इलाज के लिए आए दो मरीजों और एक परिजन के पैरों को चूहों ने काट लिया।
मानसिक रोग विभाग में चूहों का आतंक
जानकारी के मुताबिक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीजों और एक परिजन के पैरों और एड़ियों को चूहों ने कुतर दिया। अस्पताल में भर्ती सिहोरा निवासी 25 वर्षीय महिला और गोटेगांव निवासी 50 वर्षीय महिला को दो दिन पहले ही भर्ती किया गया था, जिन्हें रात के समय चूहों ने अपना शिकार बना लिया।
परिजनों का कहना है कि इस वार्ड में पिछले एक महीने से चूहों के आतंक की शिकायत की जा रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इस लापरवाही ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कार्रवाई के निर्देश
अस्पताल में भर्ती महिलाओं के साथ-साथ एक महिला का बेटा भी इस लापरवाही का शिकार बना, जिसे चूहों ने काट लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने इसे “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है।
उन्होंने तत्काल कॉलेज अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीन ने बताया कि चूहों के आतंक को रोकने के लिए चूहा मार दवाओं का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही पेस्ट कंट्रोल की ठेका कंपनी को निर्देश देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।