MP Road Accident News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को एक गंभीर हादसा टल गया। पोहरी अनुविभाग के बमरा-गुड़ा मार्ग पर स्थित जर्जर भौरई पुलिया पर रेत से लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
हादसे के दौरान डंपर का एक हिस्सा पुलिया में धंस गया, जिससे पूरा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना होते ही नजदीकी ग्रामीण रवींद्र वशिष्ठ और धर्मेंद्र परिहार मौके पर पहुंचे और तुरंत ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि डंपर शिवपुरी से पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दौरानी जा रहा था, जहां आवास निर्माण कार्य के लिए रेत पहुंचाई जा रही थी। हादसे के चलते पुलिया को गंभीर नुकसान हुआ है। फिलहाल उस पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
जर्जर पुलिया बनी ग्रामीणों की परेशानी का कारण
हादसे के बाद अब इस मार्ग पर केवल दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो रही है, जबकि चारपहिया और भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भौरई पुलिया पहले से ही जर्जर हालत में थी, लेकिन समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई।
अब पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से आसपास के गांवों जैसे दौरानी, गुड़ा और बमरा के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि सामान्य यातायात बहाल हो सके।