MP Street Fight: नीमच (मध्य प्रदेश)। रविवार रात नीमच जिले में सड़क पर खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ाने का मामला सामने आया है। शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित शोरूम चौराहे पर एक युवक ने न सिर्फ स्टंटबाजी की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से हाथापाई तक कर डाली। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब एक युवक स्कूटी पर सवार होकर शोरूम चौराहे पर पहुंचा। सड़क के बीचों-बीच स्कूटी खड़ी कर स्टंट करने लगा। वहां तैनात पुलिस जवान ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक भड़क गया। गाली-गलौज पर उतर आया। देखते ही देखते युवक ने पुलिसकर्मी से हाथापाई भी शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी शहर में स्टंटबाजी कर चुका है और पुलिस द्वारा रोके जाने पर अक्सर विवाद करता है। रविवार को उसने पुलिसकर्मी पर हाथ उठाकर एक कदम आगे बढ़ा दिया, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
फिलहाल पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।