Chambalkichugli.com

ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़: आरोपियों के पास से जब्त हुए हाईटेक गैजेट्स और बैंक दस्तावेज

ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़

Online Gambling Busted In Datia: दतिया। ऑनलाइन जुए के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार शाम ईदगाह मोहल्ला में छापामार कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां से पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने में जुटी है।

घर बैठे चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ईदगाह मोहल्ला निवासी दिवस शुक्ला (27) और दिव्यांशु शुक्ला (25) अपने घर से ही मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर उनके घर पर छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी ऑनलाइन जुए में लिप्त पाए गए। पूछताछ में वे जुए से जुड़े किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

आरोपियों के पास से मिले हाईटेक गैजेट्स और बैंक दस्तावेज

पुलिस छापे में आरोपियों के पास से कई कीमती और अहम सामान जब्त किए गए। इनमें Samsung S23 Ultra मोबाइल फोन (सिम सहित), HP कंपनी का सिल्वर और ब्लू रंग का लैपटॉप, Acer कंपनी का काला लैपटॉप, और विभिन्न बैंकों की चेकबुक व पासबुक शामिल हैं।

एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन जुए के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर आसपास कहीं इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/non-marriage-certificate-will-also-be-made-without-passport-know-the-new-facility-for-newlyweds/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News