Balaghat Naxal Encounter:बालाघाट। जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ किरनापुर थाना क्षेत्र के कलकत्ता के घने जंगलों में हुई, जहां पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि ये वही नक्सली हैं जिन्होंने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया और जंगल में घुसकर मोर्चा संभाला। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
ASP आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि मलाजखंड दलम के माओवादियों ने सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में जवानों ने भी पलटवार किया। शनिवार सुबह से ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीमें कलकत्ता और आसपास के जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं (Balaghat Naxal Encounter )।
READ MORE: प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार निलंबित, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश