Sand Mafia: शिवपुरी, मध्य प्रदेश। जिले के करैरा क्षेत्र में रेत माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। वीरपुर बीट में सोमवार को अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए रेंजर को हवाई फायर करने पड़े।
जानकारी के मुताबिक, रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा अपनी टीम के साथ कासना नदी के किनारे अवैध रेत खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की गई, जिसे टीम थाना ले जा रही थी। उसी दौरान कल्ली रावत, लोकेंद्र रावत और उनके दो साथियों ने टीम का रास्ता रोक लिया और हमला करने का प्रयास किया।
स्थिति बिगड़ती देख रेंजर मीणा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दो हवाई फायर किए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही करैरा और दिनारा थानेकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।
वन विभाग ने जब्त की गई जेसीबी को करैरा थाने में जमा कर दिया है। वहीं, रेंजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।