Ranji Trophy Tournament: इंदौर। IPL में बेंगलुरु को खिताब दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार अब मध्यप्रदेश की रणजी टीम की कमान संभालेंगे। एमपीसीए ने उन्हें इस रणजी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
रजत की कप्तानी में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीता था। इस बार मध्यप्रदेश टीम ग्रुप बी में अपना पहला मुकाबला 15 अक्टूबर से एमरल्ड हाइट्स स्कूल मैदान, इंदौर में पंजाब के खिलाफ खेलेगी।
रजत पाटीदार ने आईपीएल में अपनी नेतृत्व क्षमता से सबको प्रभावित किया है। उनकी कप्तानी में विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला और टीम पहली बार चैंपियन बनी। पिछले सीजन में रजत ने मप्र की टी-20 टीम की कप्तानी भी संभाली थी और टीम उपविजेता रही थी। वर्तमान में वह ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की कप्तानी कर रहे हैं।
इंदौर के रहने वाले हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने न्यू दिगंबर जैन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में रजत की 121 रनों की शतकीय पारी ने मध्यप्रदेश को पहली बार खिताब दिलाया था।
MP Team: यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, सारांश जैन, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय सिंह, आर्यन पांडे, अनुभव अग्रवाल, अधीर प्रताप सिंह, कुलदीप सेन,अरशद खान, रजत पाटीदार (कप्तान)।
READ MORE: छिंदवाड़ा हादसे के बाद एमपी में Coldrif और Nextro-DS कफ सिरप बैन, सीएम मोहन यादव ने लिया कड़ा एक्शन