IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ भारत एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहा है। सीरीज़ का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
इन खिलाडियों को मिला मौका
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी और एन जगदीसन।
WTC 2025-27 में अहम होगी भारत-वेस्टइंडीज सीरीज़
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है। इस समय भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की थी।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में हार झेल चुकी है और छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: समय श्रीवास्तव बने भारत के खिलाफ खेलने वाले भोपाल के पहले क्रिकेटर