Chambalkichugli.com

मध्य प्रदेश में बड़े तबादले: 20 IAS अधिकारियों के नए पदस्थापन, देखें पूरी लिस्ट…

मध्य प्रदेश में बड़े तबादले

MP IAS Transfer List 2025 Update: मध्यप्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के व्यापक तबादलों का ऐलान किया है, जिसमें कुल 20 अफसरों के पदस्थापन किए गए हैं। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि वंदना वैद्य को मध्यप्रदेश वित्त निगम, इंदौर का नया प्रबंध संचालक बनाया गया है।

नए आयुक्त और कमिश्नर नियुक्त

मध्यप्रदेश में नगर निगमों के नेतृत्व में भी फेरबदल किया गया है। तपस्या परिहार को कटनी नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि दलीप कुमार देवास नगर निगम के कमिश्नर बने हैं। रतलाम नगर निगम की कमान अब अनिल भाना के हाथों में है। जानकारी के लिए बता दें कि 7 दिन पहले ही 14 अफसरों के तबादले किए गए थे।

यह भी पढ़ें :https://chambalkichugli.com/accused-doctor-arrested-for-rape-in-a-clinic-from-a-minor/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News