Sheopur News: विजयपुर क्षेत्र के किसानों ने डीएपी खाद की कमी के कारण शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे क्वारी नदी पुल पर चक्का जाम कर दिया। इस आकस्मिक प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पूरे इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
खाद वितरण में अव्यवस्था से किसान परेशान
किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगे रहने के बावजूद उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। वे बताते हैं कि खाद वितरण प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था के कारण उन्हें बार-बार घर लौटना पड़ रहा है। साथ ही, एक टोकन पर केवल दो कट्टे डीएपी खाद मिलने से आगामी रबी सीजन की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा नहीं मिल रही।
खाद की कमी पर नाराजगी
खाद की अनुपलब्धता से नाराज किसानों ने क्वारी नदी के पुल पर बैठकर जोरदार नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। इस वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे तक बसें, ट्रक और छोटे वाहन पुल पर फंसे रहे, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र तोमर ने किसानों से बातचीत कर स्थिति को समझाया। अधिकारियों ने खाद वितरण की समस्या को जल्द से जल्द हल करने का भरोसा दिलाया ताकि किसानों को आगे कोई परेशानी न हो।
खाद न मिलने पर फिर शुरू होगा आंदोलन
प्रशासन के आश्वासन और कई घंटों की बातचीत के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया, जिससे यातायात पुनः सुचारू हुआ। हालांकि, किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जल्द ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे फिर से उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें :डिजिटल इश्क में फंसी डॉक्टर की पत्नी, न्यूड वीडियो मांग कर लाखों की ठगी