Sheopur News: श्योपुर। राष्ट्रपति मेडल सहित वीरता पुरस्कारित CRPF जवान मोहर सिंह जादौन ने अपनी निजी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव के पूर्व सरपंच भगत सिंह जादौन ने उनकी जमीन पर कब्जा कर दिया। सरकारी रास्ते को भी बंद कर दिया, जिससे वे अपनी जमीन तक नहीं पहुँच पा रहे।
मोहर सिंह ने बताया कि साल 2021 से लगातार प्रशासन को शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतों को गंभीरता से लेने के बजाय कलेक्टर ने उनका और उनके परिवार का नंबर ब्लॉक कर दिया।
मोहर सिंह ने दी आत्महत्या की चेतावनी
श्रीनगर में तैनात मोहर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पत्नी ज्योति जादौन, बेटी काव्या (14 वर्ष) और बेटा ऋषभ (11 वर्ष) भी इस समस्या से परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई और जमीन मुक्त नहीं करवाई गई, तो वे परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
मोहर सिंह ने सवाल उठाया कि जब देश की सीमाओं पर तैनात फौजी की जमीन सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद कैसे रखे। उन्होंने प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई ।
बता दें मोहर सिंह जादौन को उनकी वीरता के लिए चार बार सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया था।
READ MORE : रजत पाटीदार बने मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट….