Chambalkichugli.com

Sheopur News: इंस्टा लव का असर…1100 किमी दूर से भागी लड़की, मिलने पहुंची तो बॉयफ्रेंड बना ‘मिस्टर इंडिया’

Sheopur News

Sheopur News: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई की एक युवती इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद श्योपुर के एक युवक से प्यार कर बैठी। प्यार में अंधी होकर वह 1100 किलोमीटर दूर मुंबई से श्योपुर पहुंच गई, लेकिन यहां आकर उसे धोखा मिला। युवक अचानक गायब हो गया। अब लड़की बस स्टैंड के पास इधर-उधर भटक रही है।

प्रेमी के लिए सबकुछ छोड़ा

मुंबई की रहने वाली पीड़ित युवती की मुलाकात बलवानी गांव (श्योपुर) के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत बढ़ती गई। इसके बाद कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। लड़की ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात मामा की शादी में हुई थी। तभी से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं।

युवती इतनी भावुक हो चुकी थी कि उसने अपने माता-पिता को बिना बताए ट्रेन से श्योपुर की ओर रुख किया। जानबूझकर अपना मोबाइल भी साथ नहीं लाईं ताकि कोई उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके। श्योपुर पहुंचते ही प्रेम कहानी ने करवट ले ली। लड़के का फोन बंद मिला।

बस स्टैंड पर भटक रही थी लड़की

श्योपुर बस स्टैंड के पास एक दुकानदार ने लड़की को अकेले भटकते देखा तो उससे बात की। जब सच्चाई सामने आई, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को कोतवाली थाना ले गई।

पुलिस पूछताछ में लड़की ने पूरी कहानी बताई। इसके बाद श्योपुर पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया। उन्हें बुलाकर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया।

READ MORE: चलीं लाठियां-पत्थर, लहराईं बंदूकें… सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News