Chambalkichugli.com

Sheopur News: मोगिया गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चोरी के चांदी के जेवर बरामद

mp news

Sheopur News: श्योपुर। जिले की बड़ौदा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात मोगिया गैंग के ₹5,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अप्रैल में दीवार तोड़कर घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी महावीर उर्फ वीरा मोगिया (23 वर्ष) राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के करीरिया गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए चांदी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।

26 अप्रैल को हुई थी वारदात

यह मामला 26 अप्रैल 2025 का है, जब महावीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकड़ावदा कला निवासी राधेश्याम के घर की दीवार तोड़कर चोरी की थी। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर समेत लगभग ₹50,000 मूल्य का सामान चुरा लिया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही 29 अप्रैल को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन महावीर तब से फरार चल रहा था। 10 जुलाई को श्योपुर पुलिस ने उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया था।

बड़ौदा थाना पुलिस ने 23 सितंबर को एक विशेष दबिश के दौरान महावीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल की है।

यह भी पढ़ें : डकैतों से नहीं, इस श्राप से श्रापित हुई चंबल नदी …जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News