Shivpuri News: शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े एक किसान को नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में सोमवार को लोधी-लोधा महासभा के बैनर तले किसानों और ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया।
तहसीलदार को हटाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने करैरा रेस्ट हाउस से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली और तहसीलदार को तुरंत पद से हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
किसान को थप्पड़ मारने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 19 सितंबर को खाद वितरण केंद्र पर लाइन में लगे किसान महेंद्र लोधी को नायब तहसीलदार दिनेश त्यागी ने थप्पड़ मारा था। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे किसानों में भारी रोष है।
खाद वितरण में अनियमितताएं
किसानों ने खाद वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्राइवेट डीलर 275 रुपये के सरकारी रेट की यूरिया को 430 रुपये में बेच रहे हैं। इसके अलावा केंद्रों पर पानी और टेंट की सुविधा नहीं होने की शिकायत भी की गई है।
25 सितंबर से भूख हड़ताल
प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया और तुरंत सुधार की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 25 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें : तेज आवाज वाली प्लास्टिक पुंगियों पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश