Shivpuri News : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले से क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक परिवार ने पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने कुल्हाड़ी से भैंस के थन काट डाले। आखिर क्या थी इस हरकत की वजह? आगे पढ़ें।
खबरों के मुताबिक, खेत में घुसपैठ को लेकर गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना मायापुर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की बताई जा रही है।
खेत में घुसने से नाराज थे आरोपी
शिकायतकर्ता कृपान सिंह गुर्जर, निवासी शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे उसकी 10 भैंसें, साथ ही भैयालाल लोधी की 1 और लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस गांव के पास पठार (जंगल) क्षेत्र में चर रही थीं।
इसी दौरान गांव के शिवदयाल लोधी, अपने दो पुत्रों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि खेत में भैंसों के घुसने से नाराज़ होकर तीनों ने जानवरों पर हमला कर दिया।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित कृपान सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना के बाद वह सबसे पहले घायल भैंसों का मेडिकल इलाज करवाने में जुट गया। इसी कारण वह तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। इलाज पूरा होने के बाद उसने मायापुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।