गुना। जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में युवती का एक रिश्तेदार भी शामिल है, जिसने भरोसे को तोड़ते हुए उसे दूसरे व्यक्ति के हवाले कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, 17 जून को 22 वर्षीय युवती ने मधुसूदनगढ़ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार बीरमजी भील के घर पर थी। 21 अप्रैल को बीरमजी भील ने बलबान सिंह भील को घर बुलाया और ज़बरदस्ती युवती को उसके साथ भेज दिया।
युवती के अनुसार, बलबान सिंह भील उसे जबरदस्ती अपने घर ले गया, जहां उसने युवती को करीब एक महीने तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान बलबान सिंह ने बार-बार उसका यौन शोषण किया और विरोध करने पर मारपीट भी की। 30 अप्रैल की रात मौका मिलते ही युवती किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीरमजी भील और बलबान सिंह भील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 24 वर्षीय बलबान सिंह भील (निवासी जलालपुर) और 66 वर्षीय बीरमजी भील (निवासी मोहरी) शामिल हैं।
सख्त कार्रवाई का वादा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गुना के पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने कहा कि पुलिस महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेती है। ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।