Chambalkichugli.com

Tragic road accident: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम…

mp accident

Tragic road accident In Bhind : भिंड। एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ तिराहे के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक बस के नीचे फंस गया, लेकिन बस चालक ने वाहन नहीं रोका। शव को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए वह सीधे बस को थाने परिसर में छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे ही फंस गया और चालक ने बस रोके बिना करीब 3 किलोमीटर तक शव को घसीटा।

हादसे के बाद हाईवे पर खून की लंबी लकीरें नजर आने लगीं। मौके पर पहुंचते ही मृतक के परिजन गुस्से में भर गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बस को घेरकर जमकर विरोध किया। लोगों ने दोषी चालक को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान जैकी कुशवाह के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

CCTV से आरोपी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। गुस्से से भरे परिजनों को शांत कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

इस भीषण हादसे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बस चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही उसके पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : गरबा में गैर-धार्मिक सहभागिता पर रोक, हिंदू संगठनों की ‘गरबा जिहाद’ के खिलाफ चेतावनी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News