Vande Bharat Express : ग्वालियर। दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-2 कोच में गुरुवार को दो नशेड़ी (एक युवक और एक युवती) ने यात्रियों के साथ विवाद कर हंगामा कर दिया। शराब के प्रभाव में दोनों ने यात्रियों से तकरार की कोशिश की, जिससे कोच में तनाव फैल गया। यात्रियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और मामला बढ़ने से पहले शांत कर दिया।
RPF ने तुरंत की कार्रवाई
यह घटना तब हुई जब ट्रेन झांसी के पास गुजर रही थी। परेशान यात्रियों ने तुरंत झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया। कंट्रोल रूम ने फौरन रेल सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी, जिन्होंने ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचते ही दोनों आरोपी युवक-युवती को हिरासत में ले लिया।
आरपीएफ ने उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच कराई, जिसमें पुष्टि हुई कि वे कोच के अंदर ही शराब पीकर यात्रा कर रहे थे। इस कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई ।
यात्रियों से सतर्क रहने की अपील
यात्रियों की शिकायत के आधार पर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों नशेड़ी युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है। आगामी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऐसी संदिग्ध या अनुचित हरकतों को तुरंत रिपोर्ट करें ताकि ट्रेन यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।
ये भी पढ़ें : आख़िर मोहर सिंह कैसे बना डाकू? जानिए पूरी कहानी?