गुना। बमौरी थाना क्षेत्र के छिकारी-चाकरी इलाके में मंगलवार को वन भूमि को लेकर आदिवासी समुदाय के दो समूहों के बीच गंभीर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पंचायत के सामने ही दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और हथियार चले। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
वन भूमि को लेकर हिंसक झड़प
चाकरी गांव में भील और भिलाला समुदाय के बीच लंबे समय से वन भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों ने जमीन पर अपने-अपने दावे प्रस्तुत किए।
पंचायत में समाधान न निकलने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और जल्द ही झड़प का रूप ले लिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग आपस में भिड़ गए और गोफन सहित हथियार चलने लगे। इस हिंसक झड़प में भील समाज के 55 वर्षीय गंगाराम को पेट में पत्थर लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस बल की तैनाती
झड़प की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए गांव में डेरा डाल दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम को गांव में सहज प्रवेश नहीं करने दिया। फिलहाल पुलिस बल गांव में तैनात है।
वन भूमि विवाद में एक की मौत
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि विवाद फतेहगढ़ और बमौरी के सेंटर पॉइंट पर हुआ, जहां करीब 60 हेक्टेयर वन भूमि पर भिलाला समाज खेती करता था। वहीं भील समाज भी इस जमीन पर अपना अधिकार जताता था। इसी जमीन को लेकर दोनों समुदायों के बीच टकराव हुआ। एसडीओपी विवेक अष्टाना ने बताया कि दोनों पक्षों से गोफन चले, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।